पिस्तौल की नोक पर पैट्रोल कर्मियों से लुटे 70 हजार

फगवाड़ा( दिनेश शर्मा)
फगवाड़ा-चंडीगढ़ रोड़ बाई पास पर पलाही के नजदीक स्थित महताब पेट्रोल पम्म पर दो अज्ञात लुटेरे तेजधार हथियार व पिस्तौल की नोक पर पम्प कर्मियों से 70 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए। पम्प कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12.15 बजे के करीब दो युवक मुँह पर कपड़ा बांधे ( सी टी 100 ) मोटर साईकल पर सवार होकर आये और मौके पर मौजूद एक पम्प कर्मी की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और दूसरे की पीठ पर दातर से वार कर उनसे 70 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी और पुलिस मामले को सुलझाने व लुटेरों को पकड़ने में जुट गई है ।

उक्त घटना से क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है । बताते चलें कि आज कल फगवाड़ा में अपराधिक घटनाओं में भारी ईजाफा हुआ है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल चस्प पहलू यह है कि उक्त पैट्रोल पम्प बाई पास रोड़ पर सुनसान जगह पर स्थित है मगर पंप पर लगे कमरों का डीवीआर पिछले 15 दिनों से भी अधिक समय से खराब है। अगर उक्त सिस्टम सही होता तो पुलिस को यह मामला सुलझाने में काफी सफलता मिल जाती।