मां बगलामुखी भक्तों के कार्य कभी रुकते नहीं, अटकते नहीं : श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी

अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर महाराज जी के सानिध्य में आज प्राचीन शिव मंदिर, नजदीक दोमोरिया पुल में करवाए गए मां बगलामुखी साप्ताहिक हवन यज्ञ करवाया गया।
इस अवसर पर श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर महाराज जी ने साधकों को आशीर्वाद देते हुए कहा किमाँ बगलामुखी मंत्र के जाप से निश्चय ही मनुष्य का कल्याण होता है। इस मंत्र के जाप से ही मनुष्य भव सागर से पार हो जाता है। इस मंत्र का सिमरन सदा जीवन में सहायता करता है। श्री स्वामी जी ने कहा कि सुख संपदा के सब साधन यही रह जाने है, साथ तो केवल माँ बगलामुखी नाम की पूंजी ही जाने वाली है। इस लिए हमें अधिक से अधिक इस मंत्र का सिमरन करना है। श्री स्वामी जी ने कहा कि माँ बगलामुखी भक्त के कार्य कभी रुकते नही, अटकते नही। उन्होने कहा कि जब माँ बगलामुखी हवन यज्ञ में जाने का मन करें तो मान लेना चाहिए की अब अच्छा समय आने वाला है।


इस अवसर पर विशेष तौर से उपस्थित गुरु मां नीरज रत्न सिकंदर जी ने कहा कि कि हमें यह जो जीवन मिला है वह अनमोल है। इसे माँ बगलामुखी नाम के जप सिमरन में लगाना है। माँ बगलामुखी का मंत्र अत्यंत शक्तिशाली है। इस मंत्र पर हमें पूर्ण विश्वास रखना है।


इस मोके अखिल भारतीय दुर्गा सेना के पंजाब अध्यक्ष विशाल शर्मा, जालंधर अध्यक्ष वैभव शर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश महाजन, आयुष यादव, अमरजीत कौर महरूक, मंजीत महरूक, ललिता, अश्वनी यादव,शंकर दास, कमल मल्होत्रा, मोहित गाँधी, अमित गुप्ता, बिन्नी वोहरा, वरुण, श्रीराज, आदि ने हवन में आहुति डालते हुए कोरोना वायरस से बचाव की कामना भी की।

Please select a YouTube embed to display.

The request cannot be completed because you have exceeded your quota.