शास्त्री नगर सुधार सभा ने करवाई माता रानी की दूसरी वार्षिक चौकी

जालंधर(योगेश कत्याल)
माँ के सजाए गए पावन दरबार में प्रज्वलित ममतामयी ज्योत सभी को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती दिखाई दे रही थी। सभी माँ की इस पावन ज्योत के दर्शन केर अपने जीवन के मूल उदेश्य को सर्थिक करते प्रतीत हो रहे थे। यह शुभ अवसर था शास्त्री नगर सुधार सभा ने करवाई गई माता रानी की दूसरी वार्षिक चौकी का।

इस अवसर पर जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह मुख्य अतिथि के रूप में जबकि इलाका विधायक सुशील रिंकू ने विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर व गणेश वंदना से किया। इसके बाद जोशी एंड ने मेला मैया दा, मेरा भोला न माने, भोला मस्त मलंग आदि भेंटें गाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी मधुर आवाज के इतने सुर बिखेरे की श्रोता मंत्रमुग्ध होकर बैठे रहे।इस अवसर पर सांसद चौधरी संतोख सिंह ने क्षेत्र के पार्क के विकास हेतु दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पूरे क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए भविष्य में भी जो बन सकेगा, करेंगें। विधायक सुशील रिंकू ने भी आयोजकों को इस कार्यक्रम हेतु बधाई दी।

शास्त्री नगर सुधार सभा ने जहाँ जागरण मे पहुंचे मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का आभार व्यक्त किया वहीँ प्रधान हरदीप जरेवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। माँ का आशीवाद लेने वालों में सुधीर गुप्ता, डॉ. एसपी डालिया, संजय कुमार, राजीव वर्मा, अमित सहदेव, अजय वर्मा, डॉ. राजकमल जरेवाल, वरिंदर कंसल, आहूजा जी,हरी विवेक, स्याल नंदा, सुरजीत सिंह, विकास कपूर, सुभाष पुरी, लकी मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, योगेश मल्होत्रा, रमेश विज, सतनाम डीसी, मुकेश बाबा, दविंदर अरोड़ा, राजीव वर्मा, गौरव गोयल, नीतू महाजन, अभी महाजन, प्रवीण चंदेल, इंद्र चुग, गोवर्धन पुरी के नाम विशेषणीय हैं।

Please select a YouTube embed to display.

The request cannot be completed because you have exceeded your quota.