परिवार बढ़ाना है दारोगा जी, हमें छुट्टी दे दो!
उत्तरप्रदेश(हलचल नैटवर्क)
महोबा के थाने में तैनात सिपाही ओम सिंह द्वारा छुट्टी के लिए अपने अफसर को दी गई एक कथित ऐप्लिकेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल ऐप्लिकेशन के मुताबिक ओम सिंह ने दारोगा को छुट्टी पर जाने की वजह परिवार बढ़ना बताया।
सूत्र बताते हैं कि इस एप्लिकेशन को बदलवा कर बाद में सिपाही से निजी कारणों का हवाला देती हुई नई ऐप्लिकेशन लिखवाई गई और उसे 10 दिन की छ़ट्टी भी दी दे गई। पूछने पर सिपाही और महोबा एसपी ने ऐसे किसी भी ऐप्लिकेशन के होने से इनकार किया है।