बैंकों की देशव्यापी हड़ताल, करा लें पहले ही काम,बैंक संगठनों ने दी है देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी .

नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
आपको बैंक में अगर मई के आखिरी दिनों में काम हैं तो पहले ही कर लीजिए. बैंक संगठनों ने 30 और 31 मई को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. बैंकों के संगठन युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा है कि वो इंडियन बैंक असोसिएशन की तरफ से वेतन बिल में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी को लेकर संतुष्ट नहीं है और इसके खिलाफ मई के आखिरी दो दिनों में पूरे देश में हड़ताल करेंगे.
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अंतर्गत आने वाले सभी 9 बैंक संगठन जैसे (AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF, INBOC, NOBW, NOBO) ने मई के आखिर में 48 घंटों की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

दरअसल पांच मई को यूएफबीयू (युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस) और आईबीए (इंडियन बैंक एसोसिएशन) के बीच हुई बैठक में बैंक कर्मचारियों के लिए सिर्फ 2 फीसदी वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया जिसे यूएफबीयू ने ठुकरा दिया और अब इसके खिलाफ देशव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव लाया गया है.

साफ है कि बैंकों की हड़ताल से लोगों को बैंक से पैसे निकालने-जमा करने, चेक जमा करने, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने, पासबुक अपडेट करवाने जैसे कई कामों के लिए 2 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. लिहाजा अगर आपके जरूरी काम हैं तो इन्हें 30 मई से पहले ही कर लें.

Please select a YouTube embed to display.

The request cannot be completed because you have exceeded your quota.

213 thoughts on “बैंकों की देशव्यापी हड़ताल, करा लें पहले ही काम,बैंक संगठनों ने दी है देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी .

Comments are closed.