फगवाड़ा में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, उद्घाटन 14 को

फगवाड़ा (शर्मा)
पासपोर्ट बनवाने के लिए फगवाड़ा के लोगों को 37 किलोमीटर का लंबा सफर तय होशियारपुर या फिर 22 किलोमीटर दूर पड़ते जालंधर में जाकर अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के प्रयासों से क्षेत्र वासियों को पासपोर्ट अब फगवाड़ा में ही बन सकेंगे। पिछले कई सालों से चली आ रही फगवाड़ा के लोगों की मांग को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने फगवाड़ा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिया है।

इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन 14 मई को होगा। करीब 2 लाख से ज्यादा की आबादी वाले फगवाड़ा सब डिवीजन के लोगों को अपने पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबा सफर तय कर होशियारपुर या फिर जालंधर जाना पड़ता था, इन शहरों में बने पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदन के दौरान दस्तावेजी कमी होने पर बार बार चक्कर काटने पड़ते थे।

ऐसे में फगवाड़ा के लोगों की पैसे व समय दोनों की बर्बादी के साथ साथ काफी परेशानी भी होती थी। इस समस्या से अब फगवाड़ा वासियों को राहत मिल गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर फगवाड़ा के मुख्य डाकखाना में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिया गया है। वहां आवेदन लेने का काम भी लगभग शुरू हो चुका है।

325 thoughts on “फगवाड़ा में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, उद्घाटन 14 को

Comments are closed.