अब बिना मोबाइल नंबर बताये वोडाफोन पर रिचार्ज करा सकती हैं महिलाएं….

उत्तर प्रदेश पश्चिम तथा उत्तराखंड में’वोडाफोन सखी’ सेवा की शुरुआत
नई दिल्ली(हलचल नैटवर्क)
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने ग्रामीण इलाकों में रिचार्ज करते समय अपना मोबाइल नंबर देने में झिझकने वाली महिलाओं की आशंका को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश पश्चिम तथा उत्तराखंड में’वोडाफोन सखी’ सेवा की शुरुआत की है, जिससे इन महिलाओं को अब रिचार्ज के समय अपने नंबर नहीं देने पड़ेंगे। कंपनी के मुताबिक वोडाफोन सखी सेवा का उपयोग करके महिलाएं बिना अपना नंबर साझा किये अब ओटीपी कोड के जरिये रिचार्ज करा सकती हैं। यह ओटीपी कोड 24 घंटे की अवधि तक सभी रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पहल की घोषणा करते हुए कंपनी में यूपी वेस्ट तथा उत्तराखंड के बिजनेस हेड दिलीप कुमार गंता ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि मोबाइल के इस्तेमाल करने के दौरान ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सामाजिक आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ये महिलाएं सुरक्षा की ²ष्टि से अपना मोबाइल नंबर किसी से शेयर करने में झिझकती हैं। वे बातचीत के लिए इनकङ्क्षमग कॉल और रिचार्ज कराने के लिए परिवार पर निर्भर होती हैं। ‘वोडाफोन सखी’ इन महिलाओं को उनकी मर्जी के मुताबिक मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट देने की कोशिश है।

210 thoughts on “अब बिना मोबाइल नंबर बताये वोडाफोन पर रिचार्ज करा सकती हैं महिलाएं….

Comments are closed.