
जालंधर/ विनोद मरवाहा
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) फीस दर 7.5% लागू कर दी है। यह निर्णय पंजाब सरकार की अधिसूचना के तहत वर्ष 2021 से पहले के मामलों पर लागू होगा। इस संबंध में मंगलवार को जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।
इस फैसले के पीछे आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका प्रभारी और उद्योगपति श्री नितिन कोहली की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने यह मुद्दा लगातार प्रशासनिक स्तर पर उठाया। इस मुद्दे को जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन और जालंधर कैंट से हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा ने गंभीरता से लिया। उन्होंने नितिन कोहली के साथ मिलकर ऐतिहासिक फैसला लिया।
बैठक में ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा और सेंट्रल हलका के इंचार्ज नितिन कोहली ने आवंटियों की समस्याओं का समाधान करते हुए ट्रस्ट की 170 एकड़ और 70.5 एकड़ की विकास योजना पर वर्ष 2021 से एन्हांसमेंट शुल्क और ब्याज लागू करने तथा ट्रस्ट की 94.5 एकड़ की विकास योजना पर वर्ष 2021 से 7.5 प्रतिशत ब्याज दर से लागू करने की घोषणा की। बैठक में नितिन कोहली के अलावा सोसायटियों के अध्यक्ष और सदस्य भी मौजूद रहे।
ट्रस्ट कार्यालय के अधिकारियों द्वारा विभिन्न बिंदु प्रस्तुत किए गए और उन पर गहन चर्चा की गई। हलका इंचार्ज की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि अब ट्रस्ट वर्ष 2021 से अपनी सम्पत्तियों एवं आवंटियों से एन्हांसमेंट एवं ब्याज वसूल करेगा।
इसी प्रकार, नॉन कंस्ट्रक्शन टैक्स सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित कीमत वर्ष 2021 से 2025 के अनुसार ही वसूल किया जाएगा तथा सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई छूट संशोधित ओटीएस नीति के अंतर्गत आवंटियों पर बिना किसी बकाया के लागू रहेगी। आवंटी 31.07.2025 तक अपने आवेदन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
नितिन कोहली की अहम पहल
आम आदमी पार्टी के हलका इचार्ज नितिन कोहली, जो उद्योग क्षेत्र में भी सक्रिय हैं, ने पिछले कई महीनों से इस मुद्दे को लेकर ट्रस्ट अधिकारियों और राज्य सरकार के साथ संवाद किया। उन्होंने पुराने केसों में जनता पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को प्रमुखता से रखा और राहत के लिए तकनीकी दस्तावेज़ों के साथ ठोस तर्क दिए।
अभी लगभग डेढ महीना पहले ही उन्होंने हलका इंचार्ज का पद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अपने हलके के अनगिनत विकास कार्यों को अंजाम दिया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण थी इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के लाभपार्थियों की मांगें। इसके लिए उन्होंने दो बार इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ मुलाकात कर लोगों की मांगों को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि “यह फैसला न केवल ट्रस्ट के प्रति जनता के विश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि पारदर्शिता की दिशा में भी अहम कदम है। मैं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट औऱ खासकर उसकी चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस मांग को समझा और अमल में लाया।
उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से हजारों की संख्या में जालंधर निवासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कहा जाए तो पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। इसलिए लोग भी सरकार का साथ दे रहे हैं।












































