You are currently viewing अपनी ही ‘बहन’ से शादी करेगा यह नामी गिरामी क्रिकेटर! यौन शोषण के लग चुके हैं आरोप
Sport of Cricket Icon. Files included – jpg, ai (version 8 and CS3), svg, and eps (version 8)

अपनी ही ‘बहन’ से शादी करेगा यह नामी गिरामी क्रिकेटर! यौन शोषण के लग चुके हैं आरोप

जालंधर( हलचल नेटवर्क)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अगले साल शादी करने जा रहे हैं. हैरान करने वाली ये बात सामने आई है कि बाबर आजम अपनी ही चचेरी बहन से शादी करेंगे. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी चचेरी बहन के परिवारों के बीच इस कपल की शादी की बात पर सहमति बनी है. दोनों की शादी अगले साल होगी. सूत्रों से पता चला है कि बाबर आजम अपने चाचा की बेटी से शादी करने के लिए तैयार हो गए हैं.
बाबर पर यौन शोषण के लग चुके हैं आरोप
बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर यौन शोषण के आरोप भी लग चुके हैं. एक महिला ने बाबर आजम पर आरोप लगते हुए कहा था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया है और उन्हें धमकियां भी दीं. महिला ने कहा था बाबर ने उनसे शादी के झूठे वादे किए थे.