You are currently viewing अंबेडकर नगर के परिवारों को नितिन कोहली का आश्वासन मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाकर जल्द करवाएंगे समाधान||Nitin Kohli assures families of Ambedkar Nagar that he will take the matter to the Chief Minister and get it resolved soon.

अंबेडकर नगर के परिवारों को नितिन कोहली का आश्वासन मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाकर जल्द करवाएंगे समाधान||Nitin Kohli assures families of Ambedkar Nagar that he will take the matter to the Chief Minister and get it resolved soon.

अंबेडकर नगर के परिवारों को नितिन कोहली का आश्वासन मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाकर जल्द करवाएंगे समाधान
जालंधर/ विनोद मरवाहा
अंबेडकर नगर के सैकड़ों परिवारों को बड़ी राहत देते हुए आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने कहा है कि इस मामले का समाधान अब तेजी से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं पूरी स्थिति को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तक ले जा रहे हैं, ताकि सरकार स्तर पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

कोहली ने कहा कि क्षेत्र के परिवारों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका घर, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद सब सुरक्षित रहेंगे और किसी भी परिवार को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं कि किसी भी निवासी को किसी प्रकार की परेशानी न आए।

कोहली के अनुसार, प्रयास केवल राजनीतिक स्तर तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह इस पूरे मामले को कानूनी रूप से भी उठा चुके हैं। इसके लिए उन्होंने जालंधर में PSPCL के चीफ से विस्तृत चर्चा की है और संबंधित मंत्री से भी मुलाकात कर स्थिति रखी है। कोहली ने कहा कि सभी पक्षों के साथ लगातार संवाद चल रहा है और उम्मीद है कि बहुत जल्द एक स्थायी समाधान सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसा रास्ता निकालना होगा जो स्पष्ट, स्थायी और पूरी तरह जनता के हित में हो। उनका कहना है कि मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद अब समाधान की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी और प्रभावित परिवारों को जल्द राहत महसूस होगी। कोहली ने निवासियों को यह भरोसा भी दिलाया कि वह उन्हें पूर्ण सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन देते हैं और किसी भी परिस्थिति में उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।

मुद्दे को किसी भी स्तर पर राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए-

नितिन कोहली ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को किसी भी तरह से राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यहां सैकड़ों परिवारों का भविष्य दांव पर लगा है। उन्होंने कहा कि यह समस्या किसी एक सरकार की नहीं है, बल्कि लगभग 25 वर्षों से लंबित मामला है, जिसमें अलग-अलग समय पर कई सरकारें शामिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अब प्राथमिकता केवल निवासियों का समाधान है, न कि राजनीतिक बयानबाजी।

कोहली ने सभी राजनीतिक दलों, संगठनों और जिम्मेदार लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर प्रभावित परिवारों की मदद करें। उनका कहना है कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर लोगों को राहत देने का है और वह पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास कर रहे हैं ताकि इन परिवारों को निश्चित रूप से समाधान मिल सके।

Nitin Kohli assures families of Ambedkar Nagar that he will take the matter to the Chief Minister and get it resolved soon.