
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को उनकी संसदीय उत्कृष्टता के लिए ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत के सर्वोच्च संसदीय पुरस्कारों में से एक माना जाता है, जिसे संसद में प्रभावशाली कार्य और जनहित से जुड़ी पहल के लिए दिया जाता है।
कारगिल विजय दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ के बोगनविलिया गार्डन स्थित वार मेमोरियल में पुष्प अर्पित कर 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मान बोले- वीरता से प्रेरणा लें युवा।
उत्तराखंड में तेज बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, तभी आगे यात्रा शुरू की जाएगी।
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैहरा को मानहानि नोटिस:CM के OSD ने माफी मांगने को कहा, गाड़ियों की खरीद में घोटाले का लगाया था आरोप, मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है, 72 घंटे के भीतर की सार्वजनिक और लिखित माफी की मांग ।
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पाकिस्तान से जुड़ा नशा नेटवर्क का किया पर्दाफाश, कई किलो हेरोइन बरामद, मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन गिरफ्तार, गिरोह का सरगना निकला सीमा पार तस्कर से जुड़ा, सरबजीत के साथ एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है, दोनों के पास से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है।
लुधियाना के फुल्लांवाल चौक के पास स्थित सिटी प्लॉजा सैंटर में स्पॅा सैंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, आरोपियों की पहचान जवद्दी कलां निवासी अर्जुन प्रसाद व गांव संगोवाल के रहने वाले मेनैजर सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है।
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का मामला : खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा बोला-हमारा वारदात से लेना-देना नहीं- 2 पन्नों का पत्र किया जारी, संगठन का नाम घसीटना गलत, कनाडा में चली थी गोलियां
अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। इससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।
लुधियाना में नाबालिग से रेप:7 महीने से बना रहा था जबरन संबंध, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी सुखविंदर के खिलाफ 64(1), BNS 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुरू की मामले की जांच, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर ।
पंजाब के मोहाली में एक 16 वर्षीय लड़की से चलती कार में रेप का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि लड़की ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और फिर शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया गया।











































