You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
The Chief Minister of Punjab, Captain Amarinder Singh calling on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on April 22, 2017.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

जालंधर(योगेश कत्याल)
तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे के अपने इरादे फिर से जाहिर करते हुये कहा कि वह अगला चुनाव लड़ेंगे लेकिन इसका अंतिम निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष को करना है। कैप्टन सिंह ने आज चंडीगढ़ में एक वीडियो प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हालांकि उन्होंने 2017 के चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताया था लेकिन पार्टी के साथियों के कहने पर अगला चुनाव लडऩे के फैसले का ऐलान किया।
पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं। एक टीम होने के नाते हम साथ में काम करते हैं। हमारे बीच कुछ भी निजी परेशानी नहीं है।