You are currently viewing क्या Train में ‘नींद लेने’ पर लगेगा ज्यादा किराया, बेडरोल का भी बढ़ेगा चार्ज? Indian Railway ने कही यह बात

क्या Train में ‘नींद लेने’ पर लगेगा ज्यादा किराया, बेडरोल का भी बढ़ेगा चार्ज? Indian Railway ने कही यह बात

जालंधर(विशाल कोहली)
भारतीय रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का किराया और प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच एक और खबर ने आम लोगों को चौंका दिया है. खबर यह है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, उनसे रेलवे 10 फीसदी अधिक किराया वसूल सकता है. माना जा रहा है कि राजस्व बढ़ाने को लेकर रेलवे ने सुझाव मांगे, जिनमें से एक सुझाव, नींद लेकर सफर करने वाले यात्रियों से ज्यादा किराया वसूले जाने का भी दिया गया है.
PIBFactCheck ने कहा है कि यह दावा भ्रामक है. यह केवल Railway board को दिया गया एक सुझाव था. रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. स्पष्ट है कि ट्रेन में नींद लेकर सफर करने वाले यात्रियों से कोई अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाएगा.