You are currently viewing दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, थाने पहुंच कर लगाई यह गुहार

दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, थाने पहुंच कर लगाई यह गुहार

(हलचल नेटवर्क)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो युवतियों द्वारा समलैंगिक शादी किए जाने का मामला प्रकाश आया है. जानकारी के अनुसार दो युवतियों ने अदालत में शादी करने का दावा करते हुए देवबंद कोतवाली में संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंपे और अपनी सुरक्षा की मांग की है. दोनों युवतियों ने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई है.
पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद दोनों को सुरक्षित स्थान पर छोड दिया है. दूसरी और उनके परिजनों ने दोनों युवतियों को अपने साथ ले जाने की इच्छा जताई,लेकिन बालिग होने के चलते युवतियों की इच्छा मानी गई. देवबंद कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि दोनो युवतियों की इच्छा के अनुसार उन्हें एक स्थान पर छोड़ दिया गया है. अब ये दोनो कही भी जाकर रह सकती है.