You are currently viewing पीड़िता ने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर 112 पर भेजी:सात हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में एएसआई पर केस

पीड़िता ने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर 112 पर भेजी:सात हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में एएसआई पर केस

जालंधर/हलचल नेटवर्क
पुलिस चौकी थाना मकबूलपुरा न्यू अमृतसर में तैनात एसआई दविंदर सिंह पर 7 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। जंडियाला निवासी शिकायतकर्ता परमजीत कौर ने बताया कि उनके पति कुलजिदर सिंह पंजाब होमगार्ड में हैं और उनकी ड्यूटी जेल में थी। मकबूलपुरा पुलिस ने इसी साल फरवरी में मेडिकल स्टोर में लूटपाट के आरोप में पति के खिलाफ केस दर्ज किया था। वह 15 जून को जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स थी। क्योंकि उनके पति को अदालत में पेश किया जाना था। उसी दौरान उनके माेबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दलजीत सिंह बताया और पति के खिलाफ दर्ज केस में मदद के लिए 7 हजार रुपए की मांग की। परमजीत ने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली और हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत भेज दी। एडीसीपी अभिमन्यू राणा ने बताया कि आरोपी को काबू कर लिया गया है।