You are currently viewing लोगों ने भंडारी पुल पर पंजाब सरकार ख़िलाफ़ लगाया धरना

लोगों ने भंडारी पुल पर पंजाब सरकार ख़िलाफ़ लगाया धरना

अमृतसर(विशेष)
अमृतसर में दशहरा मौके हुए रेल हादसो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। आज अमृतसर रेल हादसो के पीडितों ने अमृतसर के भंडारी पुल पर पंजाब सरकार ख़िलाफ़ रोश धरना दिया है। उन पंजाब सरकार और सिद्धू दम्पतिके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की है।
इस दौरान पीडित परिवारों ने सरकार की तरफ सेकिया गए वायदोंको पूरा करने की माँग की। उन्होंने रेल हादसो के मृतकों के एक परिवारिक मैंबर को नौकरी और दोषियों को सज़ा देने की माँग की है। पीडित परिवारों का दोष है कि प्रसाशन की तरफ से धरना लाने से रोकनो के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल दशहरा वाले दिन श्री अंमृतसर साहब में जोढ़ा फाटक पर जो रेल हादसा घटा था, इस हादसो में बहुत सी लोग मारे गए थे। इन मारे गए लोगों में से कुछ परिवार ऐसे हैं, जिन के आगे पीछे कमाने वाला कोई नहीं रहा था। पंजाब सरकार ने पीडित परिवारों के साथ जो वायदे किये थे,वह अभी तक पूरे नहीं किये और उन को इंसाफ़ नहीं मिला।