जालंधर/विनोद मरवाहा
आज जालंधर के पीएपी ग्राउंड में एक रिकॉर्डतोड़ योगा कार्यक्रम हुआ, जब 21,000 से अधिक प्रतिभागी ‘सीएम दी योगशाला’ के बैनर तले एकत्रित हुए, जो पंजाब के स्वस्थ जीवनशैली के प्रति बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ‘सीएम दी योगशाला’ के ज़रिए हज़ारों लोगों को सरकार के साथ जुड़ते देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने बताया कि यह पहल दो साल पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जी की अगुवाई में जालंधर से शुरू की गई थी, और वर्तमान में राज्यभर में प्रतिदिन लगभग 3,200 योग कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनसे लगभग एक लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने अपने धन्यवाद भाषण में एक भावुक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “सीएम दी योगशाला में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को, खासकर उन बच्चों को जो सुबह 5 बजे उठकर यहाँ पहुंचे, देखकर मेरा मन कृतज्ञता से भर आया। यह वास्तव में एक अद्भुत अनुभव था।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सरदार बलबीर सिंह जी का इस कार्यक्रम को शानदार और सफल बनाने में उनके अटूट समर्थन के लिए मैं विशेष धन्यवाद करता हूं। साथ ही, जालंधर प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी दिल से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और भव्य बनाया।”
नितिन कोहली ने कहा, “मैं सभी से योग को अपनी दैनिक आदत बनाने की अपील करता हूं। योग केवल शारीरिक तंदुरुस्ती तक सीमित नहीं है, यह मानसिक स्पष्टता और जीवन में संतुलन भी लाता है। व्यक्तिगत रूप से, मैं हर सुबह एक घंटा योग और स्क्वैश के लिए समर्पित करता हूं और विशेष रूप से युवाओं को इस स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करता हूं।”
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वालों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैं डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल, सीपी धनप्रीत कौर, नगर निगम आयुक्त और हमारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।”
इस आयोजन में मेयर जालंधर वनीत धीर, जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, प्रिंसिपल प्रेम कुमार, स्वास्थ्य सचिव कुमार राहुल, श्री गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय होशियारपुर के वाइस चांसलर डॉ. संजीव सूद, निदेशक रजिंदर सिंह रिहाल, एडीजीपी नरेश अरोड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।