अब एयरटेल भी लाएगा सस्ता 4G फीचर फोन

नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने पिछले हफ्ते रिलायंस जियो की एजीएम मीटिंग में मुकेश अम्बानी द्वारा जियो फीचर फोन की घोषणा के बाद यह पुष्टि कर दी है की कंपनी 4G इनेबल फीचर फोन लेकर आएगी। लाइव मिंट में रिपोर्ट की गई खबर के अनुसार एयरटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा की टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल, फोन मेकर्स के साथ अपने नए ‘कम कीमत के 4G इनेबल फोन’ पर कार्य शुरू करेगी। विट्टल ने कहा- ” हमारा डिवाइसेज को सब्सिडी देने का कोई इरादा नहीं है। सब्सिडी देने और बंडलिंग में एक बड़ा अंतर होता है। हम ऐसे फोन के क्षेत्र में कई सालों से कर रहे हैं। हम बंडलिंग पर आगे भी काम करते रहेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया की कंपनी मार्च 2018 तक VoLTE 4G वॉयस सेवा भी लेकर आएगा।