मोदी सरकार को इस नेता ने दी खुली चुनौती, दम है तो लाल चौक पर फहराएं तिरंगा

जम्मू (हलचल नेटवर्क)
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती दी है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तिरंगा फहराने की बातें करने से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिखाए।दरअसल, फारूक ने हाल में यह टिप्पणी भी की थी कि पीओके भारत का हिस्सा कभी नहीं बन सकता। अपनी इस टिप्पणी के बारे में पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने सिर्फ तथ्य कहा और पीओके के बारे में जो कुछ कहा, वह सच है।

फारूक ने कहा, ‘वे (केंद्र एवं बीजेपी) पीओके में झंडा फहराने की बातें कर रहे हैं। मैं उनसे कहता हूं कि वे पहले श्रीनगर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराएं। वे ऐसा कर नहीं सकते और पीओके की बातें करते हैं।’ अपनी टिप्पणी के बचाव में नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि यदि आप सच सुनना पसंद नहीं करते तो भुलावे में ही रहें। सच यह है कि (पीओके) हमारा हिस्सा नहीं है और यह (जम्मू-कश्मीर) उनका (पाकिस्तान का) हिस्सा नहीं है। यह सच है।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद जीएल डोगरा की 30वीं पुण्यतिथि के मौके पर फारूक ने यह टिप्पणी की। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसी टिप्पणियां करके भारतीय संवेदनाएं आहत नहीं कर रहे, फारूक ने कहा, ‘भारतीय संवेदना क्या होती है/ क्या आप यह सोच रहे हैं कि मैं भारतीय नहीं हूं। उन्होंने कहा, ‘आप किनकी संवेदनाओं की बात कर रहे हैं।