बच्चों की नींद उड़ाता है टच स्क्रीन

जालंधर(हलचल पंजाब)
उफ ! बच्चों के हाथ में टच स्क्रीन ! ना बाबा ना। इससे बचाएं बच्चों को। बहुत खतरनाक हैं ये। यह खुलासा यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और किंग्स कालेज लंदन में किए गए शोध में हुआ है। पता चला है कि जो छोटे बच्चे टच स्क्रीन डिवाइसों जैसे स्मार्टफोन, आईपैड आदि से चिपके रहते हैं और उन पर गेम खेलने के आदी हो जाते हैं। उन्हें बचपन से ही नींद नहीं आने की बीमारी हो जाती है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये डिवाइसे बच्चों की सेहत के लिए काफी खतरनाक भी हैं, खासतौर से आंखों और दिमाग के लिए। इसकी वजह ये है कि इन डिवाइसों के स्क्रीन से जो लाइट निकलती है उससे नींद को नियंत्रित करने वाले हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है।