You are currently viewing जिस पंडित ने कराई थी शादी, उसी के साथ फरार हो गई दुल्हन, साथ ले गई Gold और पैसे

जिस पंडित ने कराई थी शादी, उसी के साथ फरार हो गई दुल्हन, साथ ले गई Gold और पैसे

(हलचल नेटवर्क)
आज एक ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इस खबर की काफी चर्चा है। शादी के बाद दुल्हन पंडित के साथ फरार हो गई। उसी पंडित ने लड़की की शादी कराई थी लेकिन बाद में वो उसी के साथ फरार हो गई। विदिशा जिले (Vidisha District) में एक युवती शादी कराने वाले पंडित के साथ ही कथित तौर पर भाग गई है। युवती अपने साथ नगदी और जेवरात भी ले गई है।
परिजनों ने युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिरोंज थाने की पुलिस के अनुसार, ग्राम टोरी बागरोद की युवती रीना बाई (21) लापता है।युवती का विवाह सात मई को गंजबासौदा के आसट गांव के निवासी एक युवक के साथ हुआ था। रीना का विवाह पंडित विनोद महाराज ने संपन्न कराया था। युवती 23 मई से लापता है और वह अपने साथ नगदी व जेवरात भी ले गई है।
आशंका जताई जा रही है कि युवती विवाह संपन्न कराने वाले पंडित विनोद के साथ भागी है. कथित तौर पर रीना के विनोद से संबंध थे। पुलिस ने रीना के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।