
(हलचल नेटवर्क)
जगराओं से एक हैरान करन वाला मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी से दुखी हो कर एक पति ने ख़ुद को मौत के घाट उतार लिया है। मिली जानकारी मुताबिक दोनों में आपसी झगड़े के चलते व्यक्ति ने यह कदम उठाया है। मृतक की पहचान राजीव गांधी के तौर पर हुई है। मृतक के परिवारिक सदस्यों मुताबिक राजीव गांधी का विवाह 2016 में ज्योति बेटी जसवंत सिंह निवासी जगराओं के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि बीते दिन ज्योति का फ़ोन आया कि राजीव ने सलफास की गोलियाँ खा ली और सिवल हस्पताल लुधियाना पहुँचने के लिए कहा। जिस के बाद ज्योति अपनी मर्ज़ी के साथ हस्पताल से छुट्टी करवा कर ले आई की उसका इलाज प्राईवेट हस्पताल से करवाना है, परन्तु रास्ते में ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस सम्बन्धित थाना सिटी जगराओं में कथित दोषी ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।












































