
विकास के मामले में अग्रणी रहने वाला पंजाब आज नीचे खिसका :श्वेत मालिक
पंजाब में कांग्रेस के अंत की शुरूआत बनेगा यह उप चुनाव : राकेश राठौर
कांग्रेस प्रत्याशी शेरेवालिया की होगी जमानत जब्त : सन्नी शर्मा
शाहकोट (विनोद मरवाहा)
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के अध्यक्ष सन्नी शर्मा की और से अकाली-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़ के पक्ष में एक चुनावी रैली का आयोजन करतार पैलेस में किया गया। इस रैली में भाजपा पंजाब के अध्यक्ष श्वेत मालिक, उपाध्यक्ष राकेश राठौर व अकाली दल की तरफ से पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.दलजीत सिंह चीमा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक व सीपीएस के.डी.भंडारी,पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा सहित अकाली-भाजपा गठबंधन के दर्जनों शीर्ष नेता विशेष तौर पर शामिल हुए। भाजयुमो पंजाब ने लोगों का बेमिसाल जनसमूह इकट्ठा करके इस उपचुनाव का लिए अभी तक हुई सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ दिया।
इस अवसर पर भाजपा पंजाब के अध्यक्ष श्वेत मालिक ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री मालिक ने कहा कि बिजली कि दरें बढ़ाकर भी इस सरकार ने व्यापारियों व उधमियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा किया है। व्यापार को आज इस सरकार ने वेंटिलेटर पर लाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के चलते आज व्यापारी वर्ग में रोष फैला हुआ है। श्री मालिक ने कहा कि उधमियों द्वारा जो राशि सीएसआर के रूप में अपने वर्करों की सहायता हेतु निकाली जाती थी, वह भी आज इस सरकार ने सरकारी कोष में जमा करवाने के अपने तुगलकी फरमान जारी कर उधमियों का बचा खुचा खून निकलने का काम किया है।
इस रैली में े भाग लेने पहुंचे भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने उपस्थिति से अकाली-भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़ के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि कांग्रेस राज में आज राज्य के लगभग हर क्षेत्र पर माफियाराज का बोलबाला है। श्री राठौर ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन ने हमेशा से जनहित की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि शाहकोट का यह उप चुनाव पंजाब में कांग्रेस के अंत की शुरूआत बनेगा।
इस अवसर पर भाजयुमो पंजाब के अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने अकाली-भाजपा गठबन्धन के सभी शीर्ष नेताओं के साथ साथ विशाल जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैप्टन की सरकार पंजाबियों की गुनाहगार है, जिसने अपने चुनाव मैनीफेस्टो में किए झूठे वायदों की असलियत अपने अब तक के कार्यकाल दौरान दिखा दी है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का वह प्रत्याशी है, जो न सिर्फ खुद एक बार चुनाव हार चुका है, बल्कि अवैध रेत खनन के मामले में भी फंसा हुआ है जबकि दूसरी तरफ गठबंधन का ऐसा प्रत्याशी है, जिसके स्व.पिता अजीत सिंह कोहाड़ ने क्षेत्र का समुचित विकास करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। श्री शर्मा ने शाहकोट विधान सभा क्षेत्र के लोगों को अपील करते हुए कहा कि स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री स.अजीत सिंह कोहाड़ के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी है कि अकाली-भाजपा के प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़ को बड़ी जीत दिलाई जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि शाहकोट में कांग्रेस उमीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरेवालिया की जमानत जब्त होगी।












































