You are currently viewing रोडवेज़ के ड्राइवरको महँगा पड़ा टिक -टोक का शौक, सस्पैंड करके किया ब्लैक लिस्ट

रोडवेज़ के ड्राइवरको महँगा पड़ा टिक -टोक का शौक, सस्पैंड करके किया ब्लैक लिस्ट

जालंधर (विशाल कोहली)
पंजाब रोडवेज़ के चालक को टिक -टोक पर वीडियो बनाना महँगा पड़ गया है। उस ने बस चलाते टिक -टोक पर वीडियो बनाया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बाद में मुसाफ़िरों की जानें खतरे में पहनने वाले इस चालक को सस्पैंड करके ब्लैक लिस्ट करन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
टिक -टोक वाले इस चालक का नाम अमनजोत सिंह है और वीडियो एक जुलाई की रात का है। अमनजोत ने यह वीडियो जालंधर से दिल्ली तक के सफ़र दौरान बनाया है। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद चालक को सस्पैंड करके ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है जिससे वह कभी कोई बस चला ही न सके ।
पंजाब रोडवेज़ जालंधर के जनरल मैनेजर परनीत सिंह का कहना है कि चालक के इस काम के लिए वह शर्मिंदा हैं। आने वाले दिनों में रोडवेज़ चालकों के डोप टैस्ट भी करवाए जाएंगे जिससे नशे करने वालों की पहचान हो सके।