
गाजियाबाद(हलचल नैटवर्क)
कुछ पेट्रोल पंपों पर कम पेट्रोल और डीजल भरे जाने की शिकायतों के बाद अब पेट्रोल की जगह हवा भरने की एक घटना सामने आई है।
वैशाली सेक्टर 3 में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर ऐसी ही घटना योगेश भाटी के साथ हुई। योगेश नोएडा में जॉब करते हैं। उन्होंने आईओसी के पेट्रोल पंप से 221 रुपये का पेट्रोल डलवाया। कार्ड से पेमेंट किया। कुछ दूरी पर जाते ही बाइक बंद हो गई। वह पंप पर लौटे और पेट्रोल पंप कर्मियों से विरोध जताया। पंप कर्मियों ने उन्हें पांच हजार रुपये और टंकी फुल करने का लालच देते हुए चुप रहने को कहा। योगेश ने शिकायत दर्ज की। फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया। योगेश का आरोप है कि पुलिस आई और समझौते का दबाव बनाने लगी। उन्होंने मामले का विडियो पुलिस को सौंपा है। एचएचओ इंदिरापुरम का कहना है कि जांच हो रही है।












































