चेन्नई में किसी दस्तक?

cyclonevardah-300x225

चेन्नई। चक्रवाती तूफान वरदा तमिलनाडु के चेन्नई तट की ओर बढ़ रहा है। रविवार रात से चेन्नई शहर में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय इलाकों में सोमवार तड़के चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य और दक्षिण पश्चिम से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। तूफान के चेन्नई के निकट उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश को पार किए जाने का अनुमान है और 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। इस बीच चेन्नई शहर और उपनगरों में रविवार रात से बारिश हो रही है। तेज हवाएं भी चल रही है। राज्य सरकार ने तीन जिलों के सभी स्कूल और कालेजो में छुट्टी घोषित कर दी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और राहत केंद्र बनाए गए है। मौसम विभाग ने कहा कि इस तूफान के सोमवार दोपहर चेन्नई पहुंचने की आशंका है। तूफान के कारण झोपड़ियों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है। बिजली व संचार की लाइनों को भी इससे कुछ नुकसान होने की आशंका है।