20-20 ओवर के मैच में मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने भगत क्रिकेट क्लब को 4 विकेटों से हराया

जालंधर(रोहित शर्मा)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब vs भगत क्रिकेट क्लब के बीच बलटन पार्क में मैच खेला गया। भगत क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी का फैंसला लिया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की तूफानी गेंदबाज़ी के आगे भगत क्रिकेट क्लब 130 रनों पर सीमट गई।

मजेस्टिक क्रिकट क्लब के तेज गेंदबाज जतिष ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट, राकेश (गोगा) 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट, रिककी संधू ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट, हरमन 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिए। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने आसानी से 16 ओवरों में 6 विकेट पर लक्ष्य को हासिल किया, जिसमें अंकुश ने 22 गेंदों में 26 रन, जतिष 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन, रिककी संधू 10 गेंदों में 28 रन, और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रिककी संधू जिन्होंने 10 गेंदों में 28 रन और भगत क्रिकेट क्लब के 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।