पीएपी फ्लाईओवर समाधान पर बड़ी प्रगति, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल और नितिन कोहली की पहल से प्रक्रिया तेज
जालंधर/ विनोद मरवाहा
पीएपी फ्लाईओवर की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल (आईएएस) और आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में जालंधर से अमृतसर जाने वाले आम यात्रियों के लिए फ्लाईओवर को अधिक सुगम और परिवहन-अनुकूल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके कारण सूर्य एन्क्लेव, गुरु गोबिंद सिंह एविन्यू, लम्मा पिंड, इंडस्ट्रियल एरिया औऱ आस-पास कई इलाके के लोगों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी दी कि संशोधन कार्य के लिए आवश्यक एनओसी राज्य सरकार से अंतिम चरण में है और एक-दो दिनों में जारी होने की संभावना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एनओसी मिलते ही इसे तुरंत एनएचएआई को भेजा जाएगा, ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
दूसरी ओर, एनएचएआई अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि जैसे ही एनओसी प्राप्त होगी, संशोधन कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया जाएगा। पीएपी फ्लाईओवर की मौजूदा संरचना के कारण जालंधर से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को लंबे समय से रामा मंडी चौक का अनिवार्य और लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था, जो जनता की प्रमुख शिकायत और लगातार उठाई जा रही मांग रही है। इस मार्ग की असुविधा ने वर्षों से लोगों के समय, ईंधन और यात्रा की सहजता पर भारी असर डाला है।
हलकी इंचार्ज नितिन कोहली इस मामले को लगातार प्राथमिकता के साथ उठाते रहे हैं और नियमित रूप से डीसी से फॉलो-अप करते हुए इसे सक्रिय बनाए हुए थे। वहीं, जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल भी एनएचएआई के साथ सतत संवाद में थे, जिसके चलते यह लंबे समय से लंबित मुद्दा अब समाधान के बेहद करीब पहुँच चुका है। यदि यह संशोधन कार्य शुरू होता है, तो यह जालंधर की जनता के लिए बड़ी राहत साबित होगा और जालंधर–अमृतसर मार्ग कहीं अधिक सुगम और सुविधाजनक बन जाएगा।












































