You are currently viewing पंजाब के मंत्री डॉ रवजोत के साथ नितिन कोहली ने तरनतारन में हरमीत सिंह संधू के लिए चलाया जोरदार चुनाव अभियान||Punjab Minister Dr. Ravjot along with Nitin Kohli campaigned vigorously for Harmeet Singh Sandhu in Tarn Taran

पंजाब के मंत्री डॉ रवजोत के साथ नितिन कोहली ने तरनतारन में हरमीत सिंह संधू के लिए चलाया जोरदार चुनाव अभियान||Punjab Minister Dr. Ravjot along with Nitin Kohli campaigned vigorously for Harmeet Singh Sandhu in Tarn Taran

पंजाब के मंत्री डॉ रवजोत के साथ नितिन कोहली ने तरनतारन में हरमीत सिंह संधू के लिए चलाया जोरदार चुनाव अभियान
जालंधर/ विनोद मरवाहा
तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना प्रचार और अधिक तेज़ कर दिया है। इस अभियान में जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में बेहद सक्रिय और संगठित रूप से डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने पूरे दिन क्षेत्र की गलियों, वार्डों और मोहल्लों में जाकर लोगों से सीधा संवाद कायम किया।

नितिन कोहली ने क्षेत्रवासियों को बताया कि तरनतारन जैसे संवेदनशील इलाके को ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है, जो ईमानदार, जमीनी और जनता से जुड़े रहने वाला हो। उन्होंने कहा कि हरमीत सिंह संधू में ये सभी गुण मौजूद हैं, और वे तरनतारन को एक नई विकास दिशा देने की क्षमता रखते हैं।
कोहली ने मतदाताओं से कहा कि पंजाब में पिछले ढाई साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली राहत, स्कूलों–अस्पतालों का सुधार, युवाओं के लिए अवसर और नशा-रोधी प्रयासों में महत्वपूर्ण काम किए हैं—और अब इन योजनाओं को तरनतारन में और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की जरूरत है।

नितिन कोहली पूरे अभियान के दौरान लगातार लोगों की समस्याएँ सुनते रहे और उनसे जुड़कर स्थानीय मुद्दों को समझा। कई वार्डों में लोगों ने सीवर, सड़क, स्ट्रीट लाइट और रोजगार से जुड़े मुद्दे उठाए, जिन पर कोहली ने आश्वासन दिया कि हरमीत सिंह संधू के जीतते ही इन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
उनकी सक्रियता और ग्राउंड कनेक्ट ने स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा भर दी। अभियान के दौरान कई जगहों पर कोहली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और आम आदमी पार्टी के समर्थन में माहौल बनाया।

कोहली ने कहा कि तरनतारन की जनता अब पुरानी राजनीति से निराश हो चुकी है और एक ऐसे नेतृत्व को चुनना चाहती है जो काम और ईमानदारी पर आधारित राजनीति करे।
“हरमीत सिंह संधू एक कर्मठ और जनता के बीच रहने वाले नेता हैं। अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो तरनतारन आने वाले समय में तेज़ी से बदलता नज़र आएगा,” नितिन कोहली ने कहा।

नितिन कोहली की तरनतारन में लगातार मौजूदगी ने न सिर्फ़ चुनाव माहौल को सक्रिय किया है बल्कि स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय भी मजबूत किया है। कई गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने कोहली के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने हर घर तक पहुँच बनाई है, वह यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी इस उपचुनाव को बेहद गंभीरता से लड़ रही है। कोहली ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के साथ अलग-अलग बैठकों में उनकी चिंताओं को सुना और कहा कि संधू की जीत के बाद इन मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

Punjab Minister Dr. Ravjot along with Nitin Kohli campaigned vigorously for Harmeet Singh Sandhu in Tarn Taran