
अमृतसर(राकेश शर्मा)
वडाली ब्रदर्स ने सास्ंकृतिक संगी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले आज उनकी जोड़ी टूट गई है। बता दें कि उस्ताद पूरण चंद वडाली के छोटे भाई प्यारेलाल वडाली का आज शुक्रवार की सुबह अमृतसर में निधन हो गया। 75 साल के प्यारेलाल ने अमृतसर के फोर्टिस में अपनी अंतिम सांस ली।
निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाया गया। पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पंजाबी सूफी गानों के लिए महशूर वडाली ब्रदर्स में उस्ताद प्यारे लाल छोटे थे।उनके बड़े भाई का नाम पूरनचंद वडाली है। वो पहलवान भी थे। वडाली ब्रदर्स का मशहूर पटियाला घराने से भी ताल्लुक रहा।
बता दें कि पटियाला घराने के उस्ताद बड़े गुलाम अली थे।वडाली ब्रदर्स तू माने या न माने, हीर और याद पिया की जैसे सूफी गानों के याद किए जाते हैं। इस जोड़ी ने कई भजन भी गाए हैं।












































