नए साल से महंगी होंगी निसान और डैटसन की कारें
नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क) जापान की वाहन कंपनी निसान ने कहा कि वह और डैटसन की कार नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। कंपनियों की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में 15000 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।
किस मॉडल की कितनी कीमत बढ़ेगी, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में निसान की चार कारें माइक्राए सनीए टेरानो और जीटी-आर बिक्री के लिए उपलब्ध है, वहीं निसान के सब ब्रांड डैटसन की रेडी-गो, गो और गो प्लस कारें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
अगर आप दिसंबर महीने में निसान और डैटसन की कार खरीदते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। दिसंबर महीने में ये दोनों कंपनियां अपना स्टॉक निपटाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही है।
Pingback: cipro without a doctor prescription
Pingback: viagra price
Pingback: priligy max dosage per day
Pingback: hydroxychloroquine 200 mg cost
Pingback: hydroxychloroquine success stories