चंडीगढ़(हलचल नेटवर्क)
पंजाबियों को अब ‘गाय सैस ’ देना पड़ेगा। कैप्टन सरकार ने नगर कौंसिलों में ‘गाय सैस ’ को अमल में लाना शुरू कर दिया है। वैसे इस की शुरुआत अकाली दल -बीजेपी सरकार ने की थी। इस लिए बाकायदा नगर कौंसिलों ने संकल्प के पास किये थे। अब कांग्रेस सरकार ने इस को अमल में किया है। पंजाब सरकार ने चाहे बिजली पर ‘गाय सैस ’ लाने से गुरेज़ किया है परन्तु मैरिज पैलेसें पर सैस बढ़ाया गया है। इसी मैरिज पैलेसें पर प्रति समारोह पहले जो 500 रुपए गाय सैस था, वह कई शहरों में बडा कर 1000 रुपए प्रति समारोह कर दिया गया है। इसी मैरिज पैलेसों में प्रति समारोह जो पहले 300 रुपए गाय सैस लगा था, वह बढ़ा कर 500 रुपए प्रति समागम कर दिया गया है। नौ शहरों में सैस का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नये नोटीफिकेशन अनुसार तेल टैंकर पर प्रति चक्कर 100 रुपए, अंग्रेज़ी शराब प्रति बोतल 10 रुपए, देसी शराब और बीयर प्रति बोतल 5रुपए, सीमेंट प्रति थैला एक रुपया, चार पहिया वाहनों की बिक्री पर 1000 रुपए और दो पहिया वाहनों की बिक्री पर 200 रुपए गाय सैस लगाया गया है।