जगराओं (हलचल नेटवर्क)
जगराओं के गाँव मल्लां में एक हैरान करन वाला मामला सामने आया है। जहाँ गाँव की लड़की और गाँव के लड़के की तरफ से प्रेम विवाह करवाने को ले कर गाँव वासियों ने सख़्त फ़ैसला लिया है। जिस के लिए उन्हों ने सोमवार को गाँव में ही प्रेम विवाह करवाने वालों जोड़ों की गाँव में न रहने का नादरशाही आदेश जारी कर दिया है।
इस दौरान गाँव के सरपंच हरबंस सिंह ढिल्लों की तरफ से गाँव की समूह धार्मिक संस्थायों के मुखियों, अलग – अलग समितियों के प्रधान और गाँव वासियों की मौजुदगी में गाँव की बेहतरी के लिए 15 अलग -अलग मुद्दे विचारे गए हैं परन्तु इन में एक ऐसा भी मुद्दा है,जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने गाँव में ही लड़के -लड़की की तरफ से प्रेम विवाह करवाने पर भारी ऐतराज़ प्रकटाया है। जिस के लिए पंचायत और गाँव वासियों ने बाकायदा एक संकल्प के पास किया है। जिस में लिखा है कि गाँव के लड़का -लड़की आपस में विवाह नहीं करवा सकते। अगर फिर भी लड़का लड़की ऐसा करते तो वह गाँव में नहीं रह सकते। उन का कहना है कि ऐसा करन का मतलब उन के बच्चे ऐसे गलत कदम न उठाने जिस करके यह फ़ैसला लिया है,जबकि यह नादरशाही फ़रमान सुप्रीम कोर्ट के भी नियमों का उल्लंघन है। इस सम्बन्धित एसडीएम डा. बलजिन्दर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि यह सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन है। जिस करके कोई भी किसी बालिग़ को विवाह करवाने से नहीं रोक सकता। इस पूरे मामलो की जांच करवाई जायेगी और संकल्प वापस न लेने पर संकल्प के ज़िंमेवार ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।