दिल्ली(हलचल पंजाब)
अगर आप भी यह चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यह शौक आपको मुसीबत में डाल सकता है। केंद्र सरकार ने कैग की चेतावनी के बाद डेनमार्क से इंपोर्ट होने वाली कुछ खास ब्रैंड्स की चॉकलेट से लोगों को सावधान रहने और इन्हें न खाने की सलाह दी है।
फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने यूरोपीय यूनियन की ओर से जारी एक चेतावनी का हवाला देते हुए कहा है कि एंथन बर्ग और टॉम्स ग्रुपेन की चॉकलेट का सेवन न करें। कमिशन का कहना है कि इन चॉकलेट्स में प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े पाए गए हैं जिसे खाने पर बच्चों का दम घुट सकता है।
दरअसल भारत में भी एंथनबर्ग चॉकलेट इंपोर्ट होता है। एफएसएसएआई का कहना है कि बाजार से या ऑनलाइन ये चॉकलेट ना खरीदें।
Pingback: viagra super active