cash-raid-759-300x225

दो करोड़ नए नोटों के साथ आठ करोड़ रुपए बरामद
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के एक लॉ फर्म में छापा मारकर पुलिस ने रविवार की आठ करोड़ रुपए बरामद किए। सूत्रों के मुतिबक दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (एक के आर -89) में स्थित टी एंड टी लॉ फर्म में छापा मारकर पुलिस ने आठ करोड़ रुपए बरामद किए। बरामद किए गए रुपए में कम से कम दो करोड़ रुपए नए नोटों की है। इससे पहले आयकर विभाग की और से चांदनी चौक क्षेत्र में शनिवार को किए गए सर्वे के दौरान एक्सिस बैंक के लगभग 44 खातों को नकली पाया गया था। इन खातों में सौ करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा है।

3 thoughts on “दो करोड़ नए नोटों के साथ और क्या हुआ बरामद’….”

  1. Pingback: viagra dosage 40 mg

  2. Pingback: buy chloroquine phosphate

  3. Pingback: hydroxychloroquine deaths per year

Comments are closed.

Scroll to Top