जालंधर(विशाल कोहली)
अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन (रजि.) की तरफ से प्राचीन शिव मंदिर दोमोरिया पुल में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज व गुरु मां नीरज रतन सिकंदर जी के पावन सानिध्य में मां बगलामुखी साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में पहुंचे माँ भक्तो ने हाजिरी लगवाई और हवन यज्ञ मे अाहूतियां डाली।
इस अवसर पर श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज ने कहा कि विश्व की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान श्री बगलामुखी स्तोत्र में निहित है। इसके सच्चे मन से श्रवण व मनन से किसी भी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है चाहे वह व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक हो या राजनैतिक, धार्मिक हो या आध्यात्मिक। उन्होंने कहा कि श्री बगलामुखी स्तोत्र का एक-एक अक्षर अमृत तुल्य है जिसका रसास्वादन प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से करना ही चाहिए। जो साधक इस स्तोत्र का निष्काम भाव से अर्चन करता है और लगातार उसके मंत्र का जप करता हुआ उसी का चिन्तन करता रहता है, तो उसके जितने भी सांसारिक कार्य हैं उन सबका भार मां स्वयं ही उठाती हैं और अन्ततः मोक्ष भी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि निष्काम भाव वाले साधक को कभी भी महाभय नहीं सताता। ऐसे साधक के समस्त सांसारिक और पारलौकिक समस्त कार्य स्वयं ही सिद्ध होने लगते हैं और उसकी कोई भी किसी भी प्रकार की अभिलाषा अपूर्ण नहीं रहती।
इस हवन यज्ञ में भाग लेने वालों में संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, जालंधर प्रधान वैभव शर्मा, सुनीता मेहता, रूबी भारद्वाज, दीप्ती भारद्वाज, सीमा, हिमांशी, राकेश महाजन, लीना महाजन, पूजा शर्मा, राज कुमार कलसी, मुकेश कुमार, हेमंत शर्मा, राकेश पुरी, सोम नाथ महाजन, पंकज सिक्का, राजू कपूर, सुधा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, धुरुव जैन, रजनीश जैन, सुदेश जैन, गौरव शर्मा, पूर्ण चाँद, जोगिन्दर बजाज, दीपक कुमार, सोनू शर्मा, हेमंत बावा, राजेश जैन, अल्पना, राजन, प्राची शर्मा, मोनू लखोत्रा, सुनील महाजन, अश्वनी यादव,अरविंद ठाकुर, पुष्पिंदर शर्मा, गौरव लूथरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

Scroll to Top