जालंधर(विशाल कोहली)
शिव सेना हिंद की एक अहम बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई जिसमें शिव सेना हिन्द के पंजाब अध्यक्ष श्री ईशान्त शर्मा जी ने कहा कि अमृतसर में निहत्थे सत्संगियों पर हमला फिर से पंजाब को काले दौर की याद दिलाता है। उन्होंने कहा शिव सेना हिन्द भारत सरकार से एक ही मांग करती है कि अगर हिंदुस्तान की सरजमीन से आतंकी दवदवा खत्म करना है तो उसका एक एक ही इलाज है फांसी की सजा प्राप्त आतंकवादियों को अरब देशों की तर्ज पर तुरंत चौराहे पर ले जाकर फांसी पर लटकाया जाए। ताकि कोई भी देश विरोधी ताकत यह न सोचें कि भारत के खिलाफ साजिश करके वह जिंदा रह सकेंगे क्योंकि भारत में भी कुछ आतंकी समर्थक करने वाले है जैसे सिमरनजीत सिंह मान व गुरपतवंत सिंह पन्नू के समर्थक भी हैं। इनको भी सीधा जेल में बंद कर देना चाहिए या पाकिस्तान भेजना चाहिए क्योंकि अरब देशों में हर कोई क्राइम करने से पहले सौ बार डरता है क्योंकि वहां का कानून तेज है सख्त है। अगर वहां कोई क्राइम किया तो तुरंत सजा मिलेगी और भारतवर्ष में अगर कोई क्राइम कर दे तो यहां पर कई देश के गद्दार चंद पैसो के लिए उनका केस लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं।
इस मौके शिव सेना हिन्द के पंजाब उप प्रधान ओर दोआबा प्रधान मुनीश बाहरी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कल पूरे भारत वर्ष में शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा जी ओर पंजाब प्रधान ईशान्त शर्मा के दिशा निर्देशों पर आतंकवाद का विरोध किया जाएगा धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।