जालंधर(विनोद मरवाहा)
भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाने वाले हैं। जो कोई भी सच्चे मन एवं श्रद्धा से भोले शंकर की आराधना करता है भगवान उसके सभी कष्टों को हर लेते हैं।
यह आशीर्वचन अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज ने प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल में आयोजित साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान उपस्थित मां भक्तों को संबोधित करते हुए कहे। श्री स्वामी जी ने कहा कि ऊं के उच्चारण मात्र से भगवान शिव की पूजा पूर्ण हो जाती है। ऊं के जप मात्र से भगवान शिव की प्रदक्षिणा भी होती है। अत: जो लोग नित्य ऊं का हृदय से जप करते हैं, वे भगवान शिव की आराधना एवं प्रदक्षिणा ही करते हैं और भगवान शिव के प्रिय होते हैं। उन्होंने कहा कि शिवलिंग की पूजा करते समय ओंकार के सहित षडंग न्यास करना चाहिए। शिव उपासक शुद्ध जल द्वारा शिवलिंग की शुद्धि करें और मन से ओंकार सहित नमस्कार करें। तब भगवान शिव की पूजा पवित्र द्रव्यों से प्रणव पूर्वक करें। धूप, दीप, नैवेद्य, बेलपत्र, तांबूल शिवलिंग पर ऊं का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं।
इससे पूर्व की सैकड़ों भक्तों ने हवन में आहूतियां डाल मां बगलामुखी व गुरु मां नीरज रतन सिकंदर जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, जिला प्रधान वैभव शर्मा, गोपाल भंडारी व किरण भंडारी (लुधियाना), अरुण अरोड़ा, अश्वनी वर्मा, गुरबक्श मेहता, आर.के,मेहता, राजिंदर तनेजा, रोहित जैन, मोहित जैन, राकेश, सोनिया, राकेश महाजन, लीना महाजन, तान्या महाजन, चंद्रशेखर, रिपन शर्मा, कुमुद शर्मा, पवन बाहरी, तेजिंदर भाटिया, रूप लाल, शाम शर्मा, गोवेर्धन शर्मा, राजेश भारद्वाज, राजू भाटिया, अशोक चड्डा, अनुराग चोपड़ा, सुमन अग्निहोत्री, लता खुल्लर, मीनाक्षी अरोड़ा, तजिंदर कौर, गगनदीप अरोड़ा, अमरजीत कौर, शुकन्तला भसीन, सतपाल सेतिया, तरविंदर सिंह, उत्तम शर्मा, शिव भारद्वाज, संजीव शर्मा, रिंकू मल्होत्रा, अश्वनी भारद्वाज, गगन सचदेवा, सुभाष कोहली, संदीप नारंग, बब्बू शर्मा, वीणा नागपाल, सुनीता शर्मा आदि मौजूद थे।