जालंधर(हलचल नेटवर्क)
ओंटारीयो पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने एक व्यक्ति को 250 बंदूकों और 2लाख रौंदों के साथ गिरफ़्तार किया गया। पुलिस मुताबिक इस व्यक्ति के पास इन बंदूकों के लायसेंस तो है परन्तु उस ने इन बंदूकों को सही तरीको साथ स्टोर नहीं किया हुआ था। पुलिस ने घर में से कुछ रायफलें, शारटगन और हैंडगन, ग्रेनेड आदि निर्यात किये हैं। मिली जानकारी मुताबिक पुलिस को इस सम्बन्धित सूचना मिली थी, जिस के बाद पुलिस की तरफ से इस व्यक्ति के घर में रेड की। फ़िलहाल पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है।