जालन्धर(विशाल कोहली)
पंडित दीनदयाल स्मृति मंच के प्रदेश अध्य्क्ष किशनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के सभी विधायको को लंबे हाथ लेते हुए कहा की विधायक अपने अपने विधानसभा हल्के में प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का नही बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फुके।उन्होंने कहा नरिंदर मोदी जी ने जनता से जो वादे किए थे चाहे वो 370 धारा खत्म करने का हो या फिर राम मंदिर का उन्होंने पूरा करके दिखाया।वही दूसरी तरफ पंजाब के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जनता से चुनाव में पंजाब को 4 हफ़्तों में नशा मुक्त,नोजवानो को मोबाइल फ़ोन,बेरोजगारी भत्ता,बुढ़ापा पेंशन 1500 रुपये देने का फैंसला किया था।किशनलाल शर्मा ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है।किशनलाल शर्मा ने कहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह पर लोगो से धोखा करने पर आईपीसी एक्ट के अधीन 420 और विधायको पर उनका साथ देने पर 120 B का मुकदमा दाखिल होना चाहिए।उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने लोगो को राहत देने की बात तो दूर बिजली के रेट और हाउस टैक्स बढ़ा कर लोगो की खून पसीने की कमाई पर डाका डालने का काम किया है।उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए 2 साल हो गए है वह एक ऐसा काम बता दे जिस से जनता को कोई फायदा हुआ हो।उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार आने से केवल सट्टा बाजार वालो ,और लाटरी वालो की चांदी लगी है।उन्होंने कहा जब से कांग्रेस सरकार आए है हर मुहल्ले में नशा घर घर पहुंच गया है और लाटरी के स्टॉल खुल गए है।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा की अगर पंजाब में नशा मुक्त करना है ग्रह मंत्री अमित शाह को पंजाब की कमान विजय कुंवर प्रताब जैसे ईमानदार पुलिस अफसरों के हाथ में देने होगी।इस अवसर पर उन्होंने कहा की जो राजनेता नशा तस्करों को अपनी गाडियो में बैठा नशा सप्लाई करवाते है उन पर भी देशद्रोह का मुकदमा दाखिल होना चाहिए।शर्मा का कहना ही की आज कल राजनीति को नेताओं ने व्यपार बना लिया।उन्होंने कहा जिनका अपना कोई कारोबार नही है राजनीति से करोड़ों की सम्पति बना ली है उसकी भी जांच होनी चाहिए की यह काला धन कहा से आया है।

Scroll to Top