लुधियाना(राजन मेहरा)
मिशन शुकराना टीम और टीवी एन सेवन फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित सुसाइड के विषय पर बनी हुई डॉक्यूमेंट्री फिल्म 19 जनवरी को लुधियाना में रिलीज की जाएगी, किसके जानकारी देते कुंवर ओंकार सिंह नरूला ने बताया कि क्या फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो 10 मिनट में ही लोगों को सुसाइड ना करने के लिए मोटिवेट करेगी, उन्होंने बताया कि इस विषय में सभी गणमान्य को निमंत्रण दिए जा रहे हैं जिनमें आज विशेष तौर पर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रोफेसर भीम सिंह और उनकी टीम को निमंत्रण पत्र दिया गया, नरूला ने बताया कि 19 जनवरी को प्रोफेसर भीम सिंह की अध्यक्षता में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा, इस मौके पर उनको निमंत्रण देते ओंकार सिंह नरुला, मनु सिंह तोमर,विकास जोली समेत अन्य मौजूद रहे।