जालंधर(विनोद मरवाहा)
युवा भाजपा नेता अशोक सरीन ने भाजपा,राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और ए.बी.वी.पी पर गुंडों की पार्टी जैसी अभद्र टिपण्णी करने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल पर आज तीखा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल तो खुद बलात्कारियों,धोखेबाज नेताओं व देशद्रोहियो के समर्थक हैं। श्री सरीन के अनुसार देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार का समर्थन करने और कश्मीर में अलगावादियों की भाषा बोलने वाले केजरीवाल एवं उनकी पार्टी के नेता देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं जिसको कोई भी भारतीय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
श्री सरीन ने कहा कि भाजपा व संघ पर टिपण्णी करने से पहले केजरीवाल पहले अपनी पार्टी नेताओं के चरित्र पर धयान दें। उनकी पार्टी के कई नेता महिलायो पर जुल्म,बलात्कार के आरोप एवं नकली दस्तावेज तैयार करने के आरोपों में जेल तक जा चुके हैं, जिसको पूरा देश जानता है। श्री सरीन ने कहा कि संघ देश विदेश में सत्ता प्राप्त करने के लिये नहीं बल्कि हर धर्म व हर समाज को साथ लेकर भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिये कार्य कर रहा है। श्री सरीन ने आरोप लगते हुए कहा कि केजरीवाल अपनी गिरती हुयी राजनैतिक साख को बचाने के लिये गन्दी राजनीती कर रहे हैं, जिसको जनता सहन नहीं करेगी।
श्री सरीन के अनुसार पंजाब के युवाओं की जवानी को ख़तम करने वाले नशा तस्करी के कारोबार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पकड़े गये हैं जिस पर पूरी आम आदमी पार्टी खामोश बैठी हुई है, इसका जवाब केजरीवाल पंजाब की जनता को दें ।
5 thoughts on “केजरीवाल बलात्कारियों,धोखेबाज नेताओं व देशद्रोहियों के समर्थक : अशोक सरीन हिक्की”
Comments are closed.
Pingback: best price generic viagra
Pingback: viagra india
Pingback: buy hydroxychloroquine
Pingback: cheap geneirc viagra 100
Pingback: buy hydroxychloroquine online