लुधियाना (राजन मेहरा)
गतदिवस गुरदासपुर के धारीवाल में शिवसेना हिंदुस्तान के उत्तर भारत प्रमुख हनी महाजन व् उनके साथी पर खालिस्तानी आतंकी तत्वों द्वारा अंधाधुंध गोलियों से किए गए आतंकी हमले से जहाँ हनी महाजन के साथी अशोक कुमार को 9 गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई वहीं करीब 4 गोलियाँ लगने से हनी महाजन गम्भीर रूप से घायल हो गए।हनी महाजन पर हुए आतंकी हमले का शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा सख़्त रोष व्यक्त किया गया।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार लुधियाना के जिला प्रधान बौबी मित्तल व् लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड के नेतृत्व में श्री दुर्गा माता मंदिर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई प्रेसवार्ता के दौरान हनी महाजन पर हुए आतंकी हमले पर रोष व्यक्त करते हुए बौबी मित्तल ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिवसेना हिंदुस्तान के नेता हनी महाजन को खालिस्तानी आतंकी सँगठनों की ओर से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थी व् इस सम्बन्धी हनी महाजन द्वारा पंजाब के डीजीपी,एडीजीपी सिक्युरिटी व् गुरदासपुर के एसएसपी से उनकी सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की थी किन्तु डीजीपी दिनकर गुप्ता व् पंजाब सरकार द्वारा हिन्दू समाज का नेतृत्व करने वाले हिन्दू लीडरों की सुरक्षा को लेकर कोताही व् लापरवाही बरती गई जिसका नतीजा हनी महाजन पर खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हमला कर उन्हें गम्भीर घायल व् उनके साथी को मौत के घाट उतारकर निकला।वहीं शिवसेना हिंदुस्तान लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड ने भी हनी महाजन पर हुए आतंकी हमले का कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि खालिस्तानियों द्वारा गोलियों से किए गए हमले से हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा व् पूरे पंजाब में उनके इस हमले का कड़ा जवाब हिन्दू समाज सड़कों पर उतरकर देगा।उक्त नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान की यह मांग है कि पार्टी नेता हनी महाजन व् उनके साथी पर हुए आतंकी हमले की जाँच सरकार की कठपुतली बनी पंजाब पुलिस की बजाय एनआईए को सौंपी जाए,आतंकी हमले में शहीद हुए हनी महाजन के साथी अशोक कुमार को 20 लाख रुपये मुआवजा व् परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए व् शिवसेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेताओं जिनकी सुरक्षा पुलिस द्वारा वापिस ली गई है तुरन्त प्रभाव से उनकी सुरक्षा बहाल की जाए अन्यथा शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब के सभी हिन्दू संगठनों को साथ लेकर पंजाब सरकार व् डीजीपी पंजाब के खिलाफ राज्य स्तरीय सँघर्ष करने को मजबूर होगी।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद,उपाध्यक्ष कुणाल सूद,शहरी प्रधान योगेश बांसल,अखिल कक्कड़,अजय गुगलानी आदि सदस्यगण मौजूद थे।

Scroll to Top