शिमला(हलचल नेटवर्क)
शिमला के दूर-दराज नेरवा इलाके में आज एक निजी बस के टॉन्स नदी में गिरने से 45 यात्रियों की मौत हो गई. शिमला के उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि यात्री उत्तराखंड के विकासनगर से टूनी जा रहे थे और दुर्घटना हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर हुई. उन्होंने बताया कि बस में 56 लोग सवार थे.
शिमला के पुलिस अधीक्षक डी डब्ल्यू नेगी ने बताया कि 43 शव बरामद किए जा चुके हैं और अन्य की खोज जारी है. सिरमौर एवं शिमला से एकत्रित चिकित्सीय एवं बचाव दल के साथ पुलिस यहां से 190 किमी दूर घटनास्थल पर राहत अभियान में जुटी है. विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है.
1 thought on “हिमाचल : टॉन्स नदी में गिरी बस, 45 लोगों की मौत”
Comments are closed.
Pingback: viagra online