दरभंगा (हलचल नेटवर्क)
बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ दरभंगा की अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ठगी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता मुन्ना चौधरी ने मुख्य दंडाधिकारी विद्यासागर पांडेय की अदालत में मनोज तिवारी के खिलाफ शिकायती मुकदमा दर्ज कराया है. मुन्ना चौधरी के मुताबिक वह रियल स्टेट कंपनी वास्तु बिहार का एक खरीदार है और उसे समय पर फ्लैट नहीं दिया गया. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने फ्लैट मांगने की कोशिश की तो कंपनी की ओर से आनाकानी की गयी.
शिकायतकर्ता के मुताबिक वास्तु बिहार के ब्रांड एंबेसडर मनोज तिवारी हैं और उन्हीं से प्रभावित होकर उसने इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया. शिकायतकर्ता का कहना है कि मनोज तिवारी का चेहरा देखकर उसने सोचा की उसके साथ ठगी नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंपनी ने मेरे साथ ठगी की. मुन्ना के मुताबिक 2013 में उसने वास्तु विहार में फ्लैट बुक कराया था, जिसे बारह महीने बाद कंपनी को बनाकर देना था. कंपनी ने उससे आठ लाख रुपये ले लिए लेकिन उसे आजतक कोई फ्लैट नहीं मिला. पैसा वापस मांगने पर कंपनी की ओर से आनाकानी किया जा रहा है.
Pingback: how much is viagra
Pingback: cialis 20mg price
Pingback: mymvrc.org
Pingback: tadalafil cialis