देश के विकास में करप्शन व ड्रग्स अवरोध का एक बड़ा कारक : कमल देव जोशी
जालंधर(विनोद मरवाहा)
युवा नेता कीर्ति दत्ता को फ्लाइंग स्क्वाड एंटी करप्शन ब्यूरो का पंजाब अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस सबंधी नियुक्ति पत्र दत्ता को फ्लाइंग स्क्वाड एंटी करप्शन ब्यूरो के चेयरमैन कमल देव जोशी ने सौंपा।
इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि मंहगाई, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से समूची दुनिया जूझ रही है और भारत में लोकतंत्र को ये तीनों ही खोखला करते जा रहे हैं। इनमें भ्रष्टाचार यानी करप्शन तो एक ऐसी समस्या है जिससे प्रत्येक व्यक्ति जूझता रहा है। बात चाहे विधायिका की हो या फिर कार्यपालिका अथवा न्यायपालिका की, करप्शन व्यवस्था को घुन की तरह चाट रहा है। सरकार में फाइलें बगैर पैसे के नही चलती हैं और सरकारी काम भी सरक-सरक कर होते हैं। पिछले एक दशक के दौरान जितने घोटाले प्रकाश में आए हैं विधायिका का असली चेहरा सबके सामने हैं।
उन्होंने कहा कि देश के विकास में करप्शन और ड्रग्स अवरोध का एक बड़ा कारक है।
श्री जोशी ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वाड एंटी करप्शन ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य है भ्रष्टाचार यानी करप्शन व ड्रग्स के खिलाफ जंग।
श्री दत्ता ने अपनी इस नियुक्ति पर ब्यूरो के श्री जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ब्यूरो के कार्यों को जन जन तक पहुँचाने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेगें।