जालंधर(केवल कृष्ण)
पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार और धक्केशाही के विरुद्ध शिरोमणि अकाली दल की तरफ से जिला हेड क्वार्टर स्तर पर 26 जून दिन मंगलवार को जालंधर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के चलते एक बहुत बड़ा इकट्ठ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुजां में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और पार्षद जसपाल कौर भाटिया की अगुवाई में मीटिंग के रूप में हुआ। इसमें विशेष तौर पर बीबी जगीर कौर प्रधान स्त्री अकाली दल और जत्थेदार कुलवंत सिंह मनन पधारे।


इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है। पूरे राज्य में अफसर शाही का राज चल रहा है जबकि कांग्रेस कागजों में ही शेर है।
इस लगाए जाने वाले धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई तथा वर्करों में जोश भरा गया ताकि बड़ी संख्या में इन धरना-प्रदर्शनों में सरकार के खिलाफ वर्कर्स इसमें हिस्सा ले सकें। इन के इलावा बलजीत सिंह नीला महल पूर्व चेयरमैन, परमिंदर कौर पुन्नु जिला प्रधान, गुरुदेव सिंह भाटिया, जत्थेदार रजिंदर सिंह भाटिया, बलविंदर सिंह प्रधान, जसवीर सिंह, विजय मरवाहा प्रधान गीता मंदिर, अशोक चड्ढा रिटायर्ड पीस एस व प्रधान नौजवान सुधार सभा, जे एस थापा, इंद्रवीर सिंह प्रधान गुरुद्वारा, बीबी सुखबीर कौर चड्ढा, शाम सहगल, गुरजीत सिंह पोपली, नरेंद्र सिंह चीमा, बलवंत सिंह गिल, जत्थेदार प्रीतम सिंह, अमृतपाल सिंह भाटिया, महेंद्रपाल निक्का, सतीश कुमार, अमरजीत सिंह भाटिया, जितेंद्र बंसल, श्यामलाल दुआ, दर्शन लाल भाटिया, अश्विनी कुमार, राकेश दुआ, नरेंद्र गांधी, कश्मीर सिंह, दर्शन सिंह राजनगर, बलजीत सिंह, बीबी जगजीत कौर, मनजिंदर कौर, इंदरजीत कौर, सुरेंद्र कौर, परमजीत कौर , जसवीर कौर, सोनिया अरोड़ा भी इस मीटिंग में शामिल हुए।

Scroll to Top