जालंधर(विनोद मरवाहा)
श्री बाला जी के प्रति अपार श्रद्धा रखते हुए श्री बालाजी मित्र मंडल रजिस्टर्ड जालंधर की ओर से श्री बाला जी का अलौकिक मेला बड़ी श्रद्धा पूर्वक नई दाना मंडी नजदीक वर्कशॉप चौक में करवाया गया। जिसमें देश विदेश से श्रद्धालु भाग लिया और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री बालाजी का पावन दरबार देखने योग्य था। इस अवसर पर परम श्रद्धेय श्री मोहन पुरी गोस्वामी जी, महंत श्री प्रेतराज प्रेतराज सरकार मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान, परम पूज्य श्री रतनलाल गोयल जी हिसार वाले, परम पूज्य श्री अजय पुजारी जी सालासर वालों ने भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।


जागरण में संजय मित्तल कलकता वाले, सुनील रावत लुधियाना वाले ने श्री हनुमान चालीसा के साथ जागरण का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने श्री बाला जी का गुणगान करके भक्तों को निहाल किया। जागरण में श्री शीतल विज, पूर्व मेयर राकेश राठोर, भाजपा जिला प्रदान रमन पब्बी, पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी, रमन अरोड़ा, अजय लाली, अर्जुन मल्होत्रा, मुख्य अतिथि रहे। श्री बाला जी का भण्डा अटुट लगाया गया और श्री बाला जी को छप्पन भोग भी लगाया गया।
इस अवसर पर अश्वनी बंसल, राम पाल अग्रवाल, तुषार महाजन, चिराग, राज पल, मुनीश कुमार, दिनेश खन्ना, अमित वर्मा, राहुल चड्डा, नन्नू अरोड़ा, राकेश महाजन, राकेश सहगल, शुबम अरोड़ा, भारत भूषण नांचाहल, दिनेश कुमार, साहिल शर्मा, सौरभ शर्मा, गौरव शर्मा, साहिल शर्मा, साहिल गोयल, वरुण मदान, रवि वर्मा, राजीव चुग, कालू राहुल चड्ढा, योगेश बंसल, रिंकू मोदी, अजय चड्डा, विशाल शर्मा, अश्वनी शर्मा, राजिंदर वर्मा, लकी दुग्गल, आयुष अग्रवाल, संदीप वर्मा, वरुण बंसल, वरुण मदान, अभिषेक वर्मा, अमित वर्मा, राहुल अग्रवाल, पपिंदर मेहता, नरेश अग्रवाल, अनिल गोयल, रमेश वर्मा, रमन अरोड़ा, चन्दर सचदेव, नरेश वालिया, गौरव मग्गो, वरुण बंसल, विक्की कोहली, समरजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Scroll to Top