जालंधर(विशाल कोहली)
समाज सेवा को समर्पित एक नूर वेलफेयर सोसायटी एवं बाबा बुड्ढा जी वेलफेयर सोसायटी द्वारा 120 फुट रोड नहर पर नाजायज मछली मार्किट एवं सब्जी मंडी के विरोध में आज जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा को एक मांग पत्र दिया गया।
युवा भाजपा नेता एवं एक नूर के प्रधान प्रदीप खुल्लर ने मांग पत्र देने के बाद एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि जो 120 फुटी रोड नहर पर बाबा बुड्ढा जी नगर में बाबा बूढा जी पुल के पास नगर निगम द्वारा एक नजायज मछली मार्केट एवं सब्जी मंडी बनाई जा रही है। उस पर रोक लगाई जाए क्योंकि इस सब्जी मंडी से एक तो राहगीरों को दिक्कत होगी दूसरा इस मछली मार्किट एवं सब्जी मंडी की गंदगी से इलाके में बीमारियां फैलने का डर बना रहेगा। इसलिए चाहे नतीजा जो मर्जी हो पर 120फुट रोड नहर पर नजायज मछली मार्किट एवं सब्जी मंडी नही लगने दूँगा।
श्री खुल्लर ने अपने साथियों सहित आज छुट्टी वाले दिन माननीय मेयर साहब के घर जाकर उसे मांग पत्र दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर, सुखबीर सिंह लाहौरिया, कुलवंत सिंह दालम, गुरविंदर सिंह तूर, जसबीर सिंह जे एस, तिलकराज भगत, हरजिंदर सिंह ओबरॉय, बलविंदर सिंह लुबाना, राहुल चतरथ, पप्पू पंडित, बलदेव सिंह नंबरदार, सुरजीत सिंह भुल्लर के इलावा कई इलाका निवासी उपस्थित थे।