(हलचल नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी मनसा देवी मंडल की प्रधान डिंपल शर्मा ने वीरवार को पति से झगड़े के बाद कीटनाशक (कॉकरोच मारने के लिए) निगलकर आत्महत्या कर ली। डिंपल के पति तीन साल पहले दुबई से वापस आए थे और उससे पहले ¨डपल भी दुबई से वापस आ गई थी। गत दिन तीन बजे परिवार का फिल्म देखने जाने का प्लान था लेकिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद डिंपल ने कमरे में जाकर कुंडी लगा ली। इसके बाद उन्होंने कीटनाशक निगल लिया और इसके बाद ¨डपल की चीख सुनकर पति और बेटियां तुंरत कमरे की ओर भागी। बड़ी मुश्किल के बाद कमरा खोला तो देखा कि डिंपल की हालत बिगड़ रही थी और उसने उल्टी कर दी। इसके बाद उसे तुंरत पति उठाकर नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 ले गया जहां पर हालत गंभीर होने के चलते सेक्टर-32 जीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद देर शाम डीसीपी कमलदीप गोयल ने मौके पर जांच की।